
वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की अप्रैल में कुल बिक्री छह प्रतिशत घटकर 13,421 इकाई रह गई। अप्रैल 2024 में उसने 14,271 वाहन बेचे थे।
अशोक लेलैंड ने बयान में कहा, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री सात प्रतिशत घटकर 12,509 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल 2024 में यह 13,446 इकाई थी।
घरेलू बाजार में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 7,406 इकाई रही। यह एक साल पहले इसी महीने में 8,611 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 5,103 इकाई हो गई जो अप्रैल 2024 में 4,835 इकाई रही थी।