Two-wheeler scooters like Honda Activa, Suzuki Access, TVS NTORQ and motorcycles like Hero Splendor, Honda Shine, Bajaj Pulsar, etc could become cheaper, if the Federation of Automobile Dealers Association (FADA) has its way. (Photo Credit: Akash Pundir)
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की मई महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 1,28,896 इकाई हो गयी, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,11,512 इकाई रहा था।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, घरेलू बाजार में पिछले महीने उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,07,780 इकाई हो गई।
इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने 21,116 इकाइयों का निर्यात किया, जो मई, 2024 के 19,480 इकाई की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) दीपक मुटरेजा ने कहा, ‘‘ इस महीने हमारा प्रदर्शन सुजुकी के उत्पादों के प्रति सकारात्मक बाजार भावना की पुष्टि करता है तथा भविष्य के लिए दिशा निर्धारित करता है।’’
Published: June 2, 2025, 15:02 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.