अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त

विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।

अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का एक विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 242 यात्री सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।

यह विमान लंदन जा रहा था। दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’

Published: June 12, 2025, 14:58 IST
Exit mobile version