Union Budget 2025: क्या सिगरेट और शराब के बढ़ेंगे दाम? जानें बजट में क्या हुआ बदलाव
Union Budget 2025:बजट 2025 में सिन टैक्स नहीं बढ़ाया गया, जिससे सिगरेट और शराब के दाम जस के तस रहेंगे. सरकार ने नेशनल कैलेमिटी कंटिंजेंट ड्यूटी (NCCD) में कोई बदलाव नहीं किया . भारत में तंबाकू पर WHO द्वारा सुझाए गए 75% टैक्स से कम दरें लागू हैं.
Union Budget 2025 Sin Tax : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को बजट 2025 पेश किया, लेकिन सिन टैक्स (Sin Tax) को लेकर कोई नया ऐलान नहीं किया. उम्मीद थी कि सरकार नेशनल कैलेमिटी कंटिंजेंट ड्यूटी (NCCD) बढ़ा सकती है, लेकिन लगातार दूसरे साल इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. आमतौर पर सरकार शराब, सिगरेट और तंबाकू के उपयोग को कम करने के लिए इन पर टैक्स बढ़ाती है.
क्या होता है सिन टैक्स?
सिन टैक्स उन उत्पादों पर लगाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं, जैसे सिगरेट, शराब, मीठे पेय पदार्थ और जुआ. सरकार इन पर हाई टैक्स लगाती है ताकि इनका उपयोग कम हो और इससे मिलने वाला राजस्व स्वास्थ्य सेवाओं और नशा मुक्ति कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जा सके. सरकार के इस फैसले से सिगरेट और शराब के दाम नहीं बढ़ेंगे, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि सिन टैक्स बढ़ाने से सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.
बजट 2025 में क्या हुआ?
सरकार ने इस बार तंबाकू उत्पादों पर NCCD बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया. 2023 में सरकार ने NCCD दरों में 16% वृद्धि की थी, लेकिन 2024 और 2025 के बजट में इसे जस का तस रखा गया है.
भारत में तंबाकू पर टैक्स कितना है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिफारिश के अनुसार, तंबाकू उत्पादों पर कम से कम 75 फीसदी टैक्स होना चाहिए. लेकिन भारत में सिगरेट पर 52.7 फीसदी, बीड़ी पर 22 फीसदी और चबाने वाले तंबाकू पर 63.8 फीसदी टैक्स लगाया जाता है.
किन देशों में टैक्स ज्यादा है?
सिर्फ 41 देशों ने तंबाकू उत्पादों पर 75% से अधिक टैक्स लगाया है. इनमें फिनलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड और ग्रीस जैसे देश शामिल हैं.
Published: February 1, 2025, 18:54 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.