
एचडीएफसी बैंक का निदेशक मंडल 19 जुलाई को होने वाली बैठक में बोनस शेयर और विशेष अंतरिम लाभांश जारी करने पर फैसला करेगा।
बैंक ने बुधवार को यह घोषणा की जिसके बाद उसके शेयर में तेजी आई है।
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका निदेशक मंडल वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बैंक के शेयर पर विशेष अंतरिम लाभांश की घोषणा और बैंक के शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन बोनस शेयर जारी करने के प्रस्तावों पर विचार करेगा।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में जारी वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में उद्योग के बराबर अग्रिम या ऋण राशि बढ़ने और अगले साल उससे आगे निकलने का भरोसा है।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
