सीहोर में सीएम मोहन यादव ने किया 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान, चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

उन्होंने भूमि पूजन को विशेष महत्व देते हुए कहा, “शनिवार को शुरू होने वाले कार्य कभी विफल नहीं होते. शनिदेव की कृपा इस विकास यात्रा पर बनी रहेगी.”

सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग और निवेश को लेकर कई बड़े ऐलान किए. सीएम ने जहां 2000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी, वहीं चार नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन भी किया. इस मौके पर छह अन्य इकाइयों को आशय पत्र सौंपे गए. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा चुका है और अब युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है.

रोजगार और निवेश को लेकर बड़ा भरोसा

डॉ. यादव ने कहा, “जब से हमारी सरकार बनी है, हम हर दूसरे-तीसरे दिन उद्योग और रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर काम कर रहे हैं. सीहोर को मिले निवेश प्रस्तावों से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. कांग्रेस के काल में विकास की गति रुकी रही, सिंचाई का रकबा वर्षों तक सीमित रहा, लेकिन हमारी सरकार ने इसे 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाया है. अब प्रदेश का किसान अपने खेतों की तकदीर बदलने के लिए तैयार है.”

मुख्यमंत्री ने इस दौरान इंदौर और भोपाल के विस्तार की भी बड़ी योजना साझा की. उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी में सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम के हिस्सों को जोड़ा जाएगा, जबकि इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर को मिलाया जाएगा. उन्होंने भूमि पूजन को विशेष महत्व देते हुए कहा, “शनिवार को शुरू होने वाले कार्य कभी विफल नहीं होते. शनिदेव की कृपा इस विकास यात्रा पर बनी रहेगी.”

Published: August 3, 2025, 23:14 IST
Exit mobile version