
सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लि. ने ई-नीलामी के जरिये ग्रेटर नोएडा पश्चिम में 1,070 करोड़ रुपये में 609 आवासीय इकाइयों की बिक्री की है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ई-नीलामी के माध्यम से दो परियोजनाओं ‘एस्पायर लेजर वैली’ और ‘एस्पायर सेंचुरियन पार्क’ में 609 आवासीय इकाइयां बेची हैं। इन इकाइयों का कुल बिक्री मूल्य 1,069.43 करोड़ रुपये है।
एनबीसीसी को बिक्री मूल्य के एक प्रतिशत के बराबर विपणन शुल्क मिलेगा।
उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार, एनबीसीसी के माध्यम से आम्रपाली की अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आम्रपाली स्टॉल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टेब्लिशमेंट (एस्पायर) का गठन किया गया था।
सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी को 38,000 फ्लैट पूरे करके घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया था। इन फ्लैट को पूरा करने के लिए लगभग 8,300 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित था।
इस बीच, दिल्ली स्थित एयू रियल एस्टेट ने कहा कि उसने एनबीसीसी से एस्पायर लेजर वैली (चरण 2) और एस्पायर सेंचुरियन पार्क के विक्रय अधिकार हासिल कर लिए हैं।
रियल एस्टेट कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘इस सौदे का कुल मूल्य 1,069 करोड़ रुपये है, जिसमें कुल 609 आवासीय इकाइयां शामिल हैं।’’
कंपनी ने एस्पायर लेजर वैली परियोजना में 462 इकाइयां 696.20 करोड़ रुपये में और एस्पायर सेंचुरियन पार्क परियोजना में 147 इकाइयां 373.23 करोड़ रुपये में खरीदी हैं।