
प्रीमियर एनर्जीज ने एक संयुक्त उद्यम साझेदारी में केसोलर एनर्जी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 170 करोड़ रुपये में हासिल की और अपने नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) कारोबार का विस्तार करते हुए सौर इन्वर्टर क्षेत्र में प्रवेश करने की शुक्रवार को घोषणा की।
यह घोषणा प्रीमियर एनर्जीज द्वारा ट्रांसकॉन इंडस्ट्रीज में बृहस्पतिवार को 51 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी 500.3 करोड़ रुपये में हासिल करके ट्रांसफार्मर निर्माण क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद की गई है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने केसोलर एनर्जी का संपूर्ण स्वामित्व 51:49 प्रतिशत के अनुपात में हासिल करने के लिए सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के साथ निर्णायक समझौते किए हैं।
इस अधिग्रहण के साथ प्रीमियर एनर्जीज ने संयुक्त उद्यम साझेदार के साथ तेजी से बढ़ते आवासीय सौर इन्वर्टर क्षेत्र में प्रवेश किया है।
यह अधिग्रहण 170 करोड़ रुपये में किया गया है।
प्रीमियर एनर्जीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिरंजीव सलूजा ने कहा कि उनकी कंपनी, संयुक्त उद्यम साझेदार के साथ मिलकर घरेलू ‘रूफटॉप’ क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने का लक्ष्य रखती है।
प्रीमियर एनर्जीज, सौर सेल और मॉड्यूल के विनिर्माण में लगी हुई है।