ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम को 2025-26 में 22 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की उम्मीद, 2200 करोड़ का लक्ष्य

चेन्नई की कृषि रसायन कंपनी ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम ने वित्त वर्ष 2025-26 में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2200 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी को अनुकूल मानसून और पेटेंट उत्पादों की मजबूत मांग से बढ़ावा मिलेगा। चेयरमैन वी. के. झावर ने बताया कि नया उत्पाद "स्टेम ली" की बिक्री इस वर्ष 100 करोड़ तक पहुंच सकती है। कंपनी अगले साल तक ऋण मुक्त होने की दिशा में है और आईपीओ के बजाय निजी इक्विटी निवेश पर विचार कर रही है।

Companies are seeing growth in their top line or revenue growth, that is one of the very big positives.

चेन्नई स्थित कृषि रसायन कंपनी ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,200 करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के चेयरमैन वी. के. झावर ने कहा कि कंपनी को अनुकूल मानसून और पेटेंट उत्पादों की मजबूत मांग से मदद मिलेगी।

बायर, सिंजेन्टा और यूपीएल जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली कंपनी को अगले वित्त वर्ष तक कर्ज मुक्त होने की उम्मीद है और वह सार्वजनिक होने के बजाय निजी इक्विटी वित्त पोषण की संभावना तलाश रही है।

झावर ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हमने धान की फसलों में तना छेदक एवं पत्ती मोड़क कीट के दोहरे नियंत्रण के लिए एक पेटेंट उत्पाद ‘स्टेम ली’ पेश किया है। मुझे विश्वास है कि इस उत्पाद की बिक्री इस वर्ष 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। मुझे नहीं लगता कि इस वर्ष 2,200 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करना कोई समस्या होगी।’’

उन्होंने कहा कि समूचे भारत में मानसून में कुछ क्षेत्रों में कम बारिश जबकि अन्य क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति के बावजूद कुल मिलाकर मांग मजबूत बनी हुई है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 1,800 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम इन विस्तारों के लिए आंतरिक संसाधनों से धन जुटाएगा क्योंकि वह ऋण-मुक्त होने की ओर अग्रसर है।

झावर ने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऋण-मुक्त हो जाएंगे क्योंकि हमारी कर पूर्व आय लगातार बेहतर होती जा रही है।’’

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम और उसकी अनुषंगी कंपनी जेई एग्रीसाइंस दोनों के लिए सार्वजनिक होने के बजाय कंपनी निजी इक्विटी निवेश पर विचार कर रही है।

झावर ने कहा, ‘‘ हम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नहीं ला रहे हैं। हम केवल निजी इक्विटी के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि संभावित निवेशकों के साथ बातचीत शुरू हो गई है।

Published: August 27, 2025, 14:34 IST
Exit mobile version