Vidya Wires की फीकी लिस्टिंग, देखें डिटेल

लिस्टिंग से पहले कंपनी ने 90 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. एंकर इन्वेस्टर्स में बंधन एमएफ, एलआइसी एमएफ, बैंक आफ इंडिया एमएफ, मइबैंक सेक्यूरिटीज और अलकेमी इमर्जिंग लीडर्स जैसे बड़े नाम शामिल रहे.

Vidya Wires के शेयर ने आज फ्लेट लिस्टिंग की है. कंपनी का IPO 26.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था, लेकिन शेयर ने लिस्टिंग पर कोई शानदार उछाल नहीं दिखाया. एनएसइ पर शेयर 52 रुपये पर खुला, जो IPO प्राइस के बराबर है. वहीं बीएसइ पर यह 52.13 रुपये पर खुला. दूसरी ओर Aequs IPO ने मजबूत लिस्टिंग देते हुए 13 फीसदी तक का प्रीमियम दिया.

Vidya Wires शेयर की फ्लेट लिस्टिंग

Vidya Wires ने मार्केट में उम्मीद के मुकाबले कमजोर शुरुआत की. एनएसइ पर शेयर 52 रुपये पर खुला, जबकि बीएसइ पर मामूली बढ़त के साथ 52.13 रुपये पर लिस्ट हुआ. IPO के दौरान ग्रे मार्केट में 7 फीसदी तक का प्रीमियम दिख रहा था, लेकिन लिस्टिंग पर यह सपोर्ट काम करता नजर नहीं आया.

IPO को मिली जोरदार सब्सक्रिप्शन

कंपनी का 300 करोड़ रुपये का IPO तीन दिन की विंडो में जोरदार तरीके से भरा. आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन 26.59 गुना तक पहुंच गया. ओपनिंग के कुछ घंटे बाद ही इश्यू फुली सब्सक्राइब हो गया था. पहले दिन ही 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

बड़े एंकर निवेशकों की भागीदारी

लिस्टिंग से पहले कंपनी ने 90 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. एंकर इन्वेस्टर्स में बंधन एमएफ, एलआइसी एमएफ, बैंक आफ इंडिया एमएफ, मइबैंक सेक्यूरिटीज और अलकेमी इमर्जिंग लीडर्स जैसे बड़े नाम शामिल रहे.

कहां होगा फंड का यूज

IPO में 274 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 50.01 लाख शेयरों की आफर फॉर सेल शामिल थी. जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी कैपेक्स, सहायक कंपनी एएलक्यु में निवेश, कर्ज चुकाने और सामान्य जरूरतों के लिए करेगी.

Published: December 10, 2025, 14:56 IST
Exit mobile version