निजी क्षेत्र की प्रमुख साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने बीएलएस ई-सर्विसेज की अनुषंगी स्टारफिन इंडिया के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी कम आय वाले परिवारों के लिए विशेष रूप से तैयार ‘हॉस्पिटल डेली कैश बेनिफिट’ योजना पेश करने के लिए की गई है.
दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, यह योजना अस्पताल में भर्ती होने पर खर्चों का बोझ कम करने के उद्देश्य से लाई गई है. इसके तहत, बीमाधारक को बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर हर दिन एक निर्धारित नकद राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, आकस्मिक मृत्यु और अपंगता के लिए भी सुरक्षा दी जाएगी.
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में व्यापार प्रमुख (इमेर्जिंग बिजनेस लाइन) प्रिया कुमार ने कहा, ‘‘ अस्पताल में भर्ती होने पर आर्थिक सहायता समय पर मिलना कमजोर वर्गों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है…इस साझेदारी के जरिये हम जरूरतमंद लोगों की वित्तीय मजबूती को बढ़ावा दे रहे हैं.’’
बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड, (स्टारफिन इंडिया की मूल कंपनी) के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘‘ इस पहल से हम अस्पताल में भर्ती होने पर परिवारों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करना चाहते हैं. हमारी अनुषंगी कंपनी स्टारफिन इंडिया और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के बीच यह सहयोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सुलभ और किफायती बीमा समाधान लाने की हमारी प्रतिबद्धता को बताती है.’’
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.