साउथ इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये हुआ

केरल स्थित निजी क्षेत्र के बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में 325 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था।

साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

केरल स्थित निजी क्षेत्र के बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में 325 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 1,875 करोड़ रुपये पर स्थिर रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,878 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 63 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 110 करोड़ रुपये था।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दूसरी तिमाही के दौरान घटकर 2.93 प्रतिशत रह गईं, जो सितंबर, 2024 में कुल कर्ज पर 4.40 प्रतिशत थीं।

Published: October 16, 2025, 15:17 IST
Exit mobile version