7th Pay Commission: केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. सरकार कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए जल्द ही डीए (Dearness Allowance) में इजाफे का ऐलान कर सकती है. खबर है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. डीए में यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी. यानी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी की सैलरी पर भी 3 फीसदी का बढ़ा हुआ डीए लागू होगा, जो एरियर के रूप में कर्मचारियों को मिलेगा. मतलब सरकार होली से पहले कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है.
कब से लागू होगा डीए?
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सरकार साल में दो बार डीए के जरिए इजाफा करती है. आमतौर पर इसका ऐलान जनवरी और जुलाई में होता है. हालांकि, ऐलान में देरी होती है, लेकिन कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जनवरी और 2 जुलाई से ही मिलता है.
अगर इस बार तीन फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान होता है, तो डीए 53 फीसदी से बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा. डीए में इजाफा कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के आधार पर होता है. डीए किसी भी सरकारी कर्मचारी की सैलरी स्ट्रक्चर का अहम हिस्सा होता है.
कैसे तय होता डीए?
डीए की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPIN) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है. जून 2024 में सरकार ने डीए को 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बार भी डीए में 3 फीसदी का इजाफा करेगी, जिससे यह 53 फीसदी बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा.
महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए सरकार हर 6 महीने पर डीए में बढ़ोतरी करती है. डीए कर्मचारियों को उनके जीवन-यापन की लागत पर महंगाई दर के प्रभाव को बैलेंस करने के लिए दिए जाने वाले बेसिक सैलरी का एक अहम हिस्सा है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार अक्टूबर में 3 फीसदी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की मंथली सैलरी 30,000 रुपये है और उसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो फिलहाल उसे 9,540 रुपये का महंगाई भत्ता (डीए) मिलता है, जो उसकी बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है. अब डीए में तीन फीसदी का इजाफा होता है, तो डीए बढ़कर 1,080 रुपये हो जाएगा. डीए बेसिक सैलरी के आधार पर बढ़ता है.
Published: February 8, 2025, 21:02 IST