
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फर्जी जीएसटी- पंजीकृत कंपनियां बनाने और 22.06 करोड़ रुपये से अधिक ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर कल्याण पुलिस ने बृहस्पतिवार को निखिल गायकवाड (डायनेमिक एंटरप्राइजेज के मालिक), नूर मोहम्मद वसीम पिंजारी, नवनाथ सुखर्या घराट, और सरफराज समेत कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एमएफसी थाने के एक अधिकारी ने कहा, “इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच, आरोपियों ने एक कंपनी के लिए झूठे दस्तावेज तैयार किए और सरकार को यह झूठी जानकारी प्रस्तुत करके जीएसटी अधिनियम के तहत पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त किया।’
अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने आठ फर्जी कंपनियां बनाई और 22.06 करोड़ रुपये की ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (आईटीसी) धोखाधड़ी की।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
