
आधार के जरिये सत्यापित लेनदेन नवंबर में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 231 करोड़ हो गए. इससे देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था की बढ़ती गति का पता चलता है.
एक सरकारी बयान में मंगलवार को कहा गया कि अक्टूबर में 219.51 करोड़ आधार प्रमाणीकरण लेनदेन हुए थे.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”आधार धारकों ने नवंबर 2025 में 231 करोड़ प्रमाणीकरण लेनदेन किए, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग 8.5 प्रतिशत अधिक है. यह आधार के बढ़ते उपयोग के साथ ही देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था की बढ़ती गति को दर्शाता है.”
बयान में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष के किसी भी पिछले महीने की तुलना में नवंबर 2025 के प्रमाणीकरण लेनदेन सबसे अधिक हैं.
इसके मुताबिक आधार चेहरा प्रमाणीकरण सुविधा भी लगातार लोकप्रिय हो रही है. नवंबर में पेंशनभोगियों द्वारा बनाए गए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र में लगभग 60 प्रतिशत ने आधार चेहरा प्रमाणीकरण का इस्तेमाल किया.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
