
ब्लिंकिट के साथ साझेदारी में एयरटेल का सिम ग्राहकों के घर भेजने की सुविधा की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद इस सेवा को रोक दिया गया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल से इस प्रक्रिया के बारे में सवाल पूछा और यह स्पष्ट किया कि उसे सिम जारी करने से संबंधित निर्धारित मानकों का पालन करना होगा. उसके बाद ब्लिंकिट-एयरटेल की सिम आपूर्ति सेवा पर रोक लगा दी गई है.
दूरसंचार विभाग ने हाल ही में विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को भेजे एक ईमेल में कहा था कि ‘मौजूदा निर्देशों के अनुरूप ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) खुद करने की प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.’
इस घटनाक्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि ब्लिंकिट-एयरटेल सिम पेशकश को बंद नहीं किया गया है, सिर्फ रोका गया है.
एयरटेल सिम पाने के लिए ब्लिंकिट के मंच पर की गई त्वरित खोज में भी कोई जानकारी नहीं मिली.
एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ब्लिंकिट के माध्यम से एयरटेल सिम ऑर्डर करने की कोशिश की. लेकिन मेरे पलक झपकाने तक यह सेवा बंद हो चुकी थी.’
इस संदर्भ में पुष्टि के लिए एयरटेल और ब्लिंकिट को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला.
भारती एयरटेल ने 15 अप्रैल को अपने ग्राहकों तक 10 मिनट के भीतर सिम कार्ड की आपूर्ति के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. इसने कहा था कि शुरुआती चरण में सिम आपूर्ति सेवा 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी और आगे चलकर अन्य शहरों एवं कस्बों को भी इसमें जोड़ने की बात कही गई थी.