
भारतीय रिजर्व बैंक ने अजीत रत्नाकर जोशी को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है. वह सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग और वित्तीय स्थिरता विभाग को देखेंगे.
जोशी कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में प्रमुख सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.
उनके पास सांख्यिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है. उन्होंने हैदराबाद स्थिति ‘इंस्टिट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी’ में संकाय सदस्य के रूप में भी काम किया है.
जोशी ने वृहद आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत मुद्दों के संकलन से संबंधित कई समितियों और कार्यसमूहों के सदस्य की भी जिम्मेदारी निभायी है.
उनके पास नागपुर विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में मास्टर डिग्री, आईआईटी मद्रास से मौद्रिक अर्थशास्त्र में पीएचडी है. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली के ‘इंस्टिट्यूट ऑफ इकनॉमिक ग्रोथ’ से विकास नीति और योजना में डिप्लोमा किया है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
