
त्योहारों की मांग बढ़ने के बीच घरेलू बाजार में शनिवार को सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ तथा सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के दाम लाभ दर्शाते बंद हुए.
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों तेल के भाव ऊंचे हैं और इस भाव पर मांग कमजोर है. त्योहारों की मांग बढ़ने की वजह से बाकी तेल-तिलहनों की तरह सरसों तेल-तिलहन के दाम में मामूली तेजी रही. त्योहारी मौसम की मांग बढ़ने तथा सप्ताह के दौरान रुपये की भारी गिरावट के कारण भी तेल-तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए.
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,250-7,275 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली – 5,675-6,050 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,550 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,590-2,690 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,590-2,725 रुपये प्रति टिन.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल.
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,775 रुपये प्रति क्विंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,825 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
सोयाबीन दाना – 4,650-4,700 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन लूज- 4,350-4,450 रुपये प्रति क्विंटल.