एप्पल ने ‘एप्पलकेयर प्लस’ के तहत आईफोन की चोरी व नुकसान के लिए सुरक्षा बढ़ाई

कंपनी ने एप्पलकेयर प्लस सदस्यता के लिए भुगतान योजना को भी मजबूत किया है। पहले उपलब्ध वार्षिक भुगतान विकल्प के अलावा 799 रुपये से शुरू होने वाली मासिक योजना की शुरुआत की है।

iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max also include 5G with more bands for better coverage.

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में अपने एप्पलकेयर प्लस कवर के विस्तार के तहत फोन की चोरी या नुकसान से सुरक्षा की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले एप्पलकेयर प्लस के तहत सुरक्षा योजना में आकस्मिक क्षति के लिए ‘अनलिमिटेड’ सुविधा उपलब्ध थी जबकि चोरी या नुकसान संबंधी सुरक्षा पहले से ही कुछ प्रमुख बाजारों में उपलब्ध है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ एप्पल ने आज भारत में ग्राहकों के लिए एप्पल केयर प्लस विकल्पों का विस्तार किया है। इसमें आईफोन के लिए चोरी या नुकसान से सुरक्षा की सुविधा शामिल की गई है। नई किफायती मासिक एवं वार्षिक योजनाओं के साथ ग्राहकों के पास अपने एप्पल उत्पादों की सुरक्षा के लिए अधिक विकल्प हैं और वे जब तक चाहें इसका लाभ उठा सकते हैं।’’

कंपनी ने एप्पलकेयर प्लस सदस्यता के लिए भुगतान योजना को भी मजबूत किया है। पहले उपलब्ध वार्षिक भुगतान विकल्प के अलावा 799 रुपये से शुरू होने वाली मासिक योजना की शुरुआत की है।

बयान में कहा गया कि आईफोन के लिए चोरी या नुकसान के साथ एप्पलकेयर प्लस की शुरुआती कीमत 799 रुपये है। योजना की लागत फोन की कीमत और श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होगी।

कंपनी की नवीनतम आईफोन-17 श्रृंखला की कीमत 82,900 रुपये से 2,29,900 रुपये के बीच है।

एप्पल के विश्वव्यापी आईफोन उत्पाद विपणन की उपाध्यक्ष काइआन ड्रेंस ने कहा, ‘‘ एप्पलकेयर हमारे ग्राहकों को इस बात की तसल्ली देता है कि उनके उत्पाद एप्पल विशेषज्ञों द्वारा संरक्षित एवं समर्थित हैं। भारत में इस सुविधा के साथ हम आईफोन के लिए हमारी पूर्ण ‘कवरेज’ तक पहुंच सहित विश्वसनीय सुरक्षा प्राप्त करना आसान एवं अधिक किफायती बना रहे हैं।’’

एप्पल ग्राहकों को एक योजना की सदस्यता लेने के लिए 60 दिन का समय भी मिलेगा, जो पहले ग्राहकों को केवल उपकरण खरीदते समय ही दी जाती थी।

Published: November 19, 2025, 15:03 IST
Exit mobile version