
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंडिया का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 3,196 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी जानकारी ‘टोफ्लर’ द्वारा साझा की गई। बाजार विशेषज्ञ कंपनी ‘टोफ्लर’ व्यवसायों के वित्तीय, जोखिम और कॉरपोरेट जानकारी का विस्तृत विश्लेषण प्रदान करती है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2,745.71 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कुल राजस्व 2024-25 में सालाना आधार पर 67,121.61 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत बढ़कर 79,378 करोड़ रुपये हो गया।
टोफ्लर ने कहा, ‘‘ एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड… ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपना राजस्व 79,378 करोड़ रुपये बताया, जो गत वित्त वर्ष से 18 प्रतिशत अधिक है…’’
एप्पल इंडिया की परिचालन आय वित्त वर्ष 2024-25 में 18.48 प्रतिशत बढ़कर 79,060.51 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2023-24 में 66,727.73 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का व्यय वित्त वर्ष 2023-24 में 54,147.04 करोड़ रुपये से करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 64,010.91 करोड़ रुपये हो गया।
कर्मचारी लाभ सालाना आधार पर 2,599.70 करोड़ रुपये से 19.5 प्रतिशत बढ़कर 3,107.35 करोड़ रुपये हो गया।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
