ब्रोकरेज की राय
रियल एस्टेट सेक्टर पर निवेशकों का काफी ध्यान रहता है. उनका मानना होता है कि यह सेक्टर उन्हें अच्छा मुनाफा दिला सकती है. इसी कड़ी में एक रियल एस्टेट कंपनी Signature Global को लेकर ब्रोकरेज फर्म फर्म Axis Securities की राय आई है. ब्रोकरेज ने इस रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी को लेकर पॉजिटिव रुख रखा है. आइए जानते हैं सिग्नेचर ग्लोबल को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय.
क्या है टारगेट प्राइस?
एक्सिस सिक्योरिटीज ने 5 फरवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी. इसी के साथ ब्रोकरेज फर्म ने 29 फीसदी तक की तेजी का अनुमान भी लगाया है. ब्रोकरेज ने सिग्नेचर ग्लोबल का टारगेट प्राइस 1,645 रुपये रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक, करेंट शेयर प्राइस 1,280 रुपये है.
ब्रोकरेज ने दांव लगाने के लिए क्यों कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली/एनसीआर रीजन में सिग्नेचर ग्लोबल एक लीडिंग कंपनी है जो अफॉर्डेबल और मिड सेगमेंट के घर पर काफी जोर देती है. कंपनी का फोकस शुरू में अफॉर्डेबल हाउसिंग पर था. बाद में उसने अपने फोकस को वहां से शिफ्ट करके मिड इनकम और फिर प्रीमियम हाउसिंग की तरफ लेकर आया.
कंपनी ने इस ट्रेंड शिफ्ट को पहचाना और 2 करोड़ रुपये से 6 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाले घरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नया मॉडल अपनाया. मौजूदा समय में, इस सेगमेंट में कुछ ही ब्रांडेड खिलाड़ी हैं. वहीं पिछले एक दशक में सिग्नेचर ने इस बाजार पर कब्जा करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी किया है.
वित्तीय प्रदर्शन और वैल्यूएशन
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट सेल्स 1,241 करोड़ रुपये थी इसमें उसका नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये था. आगे की बात करें तो वित्त वर्ष 25, वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 में कंपनी नेट सेल्स (अनुमानित) क्रमश: 3,473 करोड़, 5,141 करोड़ और 7,197 करोड़ रुपये हो सकता है. इसी के साथ कंपनी के नेट प्रॉफिट (अनुमानित), वित्त वर्ष 25 में 646 करोड़, वित्त वर्ष 26 में 948 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 27 में 1,654 करोड़ रुपये हो सकता है.
क्या है शेयर का हाल?
बुधवार, 5 फरवरी को कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने एक दिन में अपने निवेशकों को 2.19 फीसदी प्रति शेयर यानी 28 रुपये का मुनाफा किया है. वहीं ग्राफ को बढ़ाकर 1 सप्ताह कर दें तो इस दौरान मुनाफा बढ़कर 16.79 फीसदी हो जाता है. हालांकि कंपनी का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से अच्छा नहीं रहा है. 6 महीने में कंपनी ने 7.21 फीसदी का नुकसान तो 3 महीने में सिग्नेचर ग्लोबल ने 2.17 फीसदी प्रति शेयर का नुकसान किया है.
Published: February 5, 2025, 22:30 IST