
मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध छेड़ने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ी। चीन की सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर जारी टकराव के कारण चीन की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी धीमी पड़ी है।
सरकार ने बताया कि यह बढ़ोतरी जनवरी से मार्च के बीच की 5.4 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर की तुलना में थोड़ी कम है। तिमाही के आधार पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 1.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।
वहीं 2025 की पहली (जनवरी-जून) छमाही में, चीनी अर्थव्यवस्था ने 5.3 प्रतिशत की वार्षिक दर से वृद्धि दर्ज की है।
कैपिटल इकोनॉमिक्स की जिचुन हुआंग ने बताया कि कारखाना उपकरण जैसी अचल संपत्तियों में निवेश वर्ष की पहली छमाही में केवल 2.8 प्रतिशत बढ़ा। मई में 2.9 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि और जून में मात्र 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हुआंग ने रिपोर्ट में लिखा, ‘‘ शेष वर्ष के लिए आर्थिक परिदृश्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।’’
एक अहम कारक मजबूत निर्यात रहा। सोमवार को चीन ने बताया कि जून में उसके निर्यात में तेजी आई है, जो सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि मई में इसमें 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
