
एनटीपीसी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में 96,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की घोषणा की. यह परमाणु ऊर्जा सहित स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ किए गए कई समझौतों का हिस्सा है. एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि अन्य परियोजनाएं राज्य में सौर/पवन/हाइब्रिड स्रोतों पर आधारित पंप हाइड्रो और नवीकरणीय परियोजनाएं होंगी. एनटीपीसी ने कहा, “एनटीपीसी समूह छत्तीसगढ़ में 96,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के साथ मिलकर आज रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ ऊर्जा निवेशक शिखर सम्मेलन-2025 में राज्य सरकार के साथ 96,000 करोड़ रुपये के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.” एनटीपीसी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच छत्तीसगढ़ में 4,200 मेगावाट की परमाणु क्षमता स्थापित करने के लिए पहले समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिस पर अनुमानित 80,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
दूसरा समझौता ज्ञापन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) और एनटीपीसी के बीच हस्ताक्षरित किया गया, जो राज्य के गरियाबंद जिले के सिकासेर में 1,200 मेगावाट की पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना की स्थापना में लगभग 5,876 करोड़ रुपये के निवेश के इरादे से संबंधित है.तीसरा संयुक्त उद्यम समझौता (जेवीए) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) और सीएसपीजीसीएल के बीच राज्य में 2 गीगावाट तक की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए हस्ताक्षरित किया गया, जिस पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
इससे सीएसपीजीसीएल के अक्षय उत्पादन दायित्व (आरजीओ) के साथ-साथ छत्तीसगढ़ डिस्कॉम के अक्षय खरीद दायित्व (आरपीओ) को पूरा करने में मदद मिलेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह, सीएसपीजीसीएल के एमडी संजीव कुमार कटियार और राज्य के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. विद्युत मंत्रालय के अधीन एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन इकाई है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
