अप्रैल-अगस्त में कोयला उत्पादन मामूली गिरावट के साथ 38.17 करोड़ टन रहा

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-अगस्त, 2025 के दौरान कुल 38.17 करोड़ टन कोयला उत्पादन में से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 28.01 करोड़ टन का योगदान दिया।

कोयला उत्‍पादन

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में देश का कोयला उत्पादन 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38.17 करोड़ टन रहा। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

पिछले साल की अप्रैल-अगस्त अवधि में घरेलू कोयला उत्पादन 38.40 करोड़ टन रहा था।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-अगस्त, 2025 के दौरान कुल 38.17 करोड़ टन कोयला उत्पादन में से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 28.01 करोड़ टन का योगदान दिया।

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने 2.41 करोड़ टन और निजी उपभोग वाली खदानों एवं अन्य स्रोतों ने 7.74 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया।

हालांकि, अगस्त माह में देश का घरेलू कोयला उत्पादन 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6.98 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले के समान माह में 6.26 करोड़ टन था।

सार्वजनिक क्षेत्र के कोल इंडिया लिमिटेड की देश के कुल कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

Published: September 8, 2025, 19:22 IST
Exit mobile version