शिकागो एक्सचेंज में कल रात सुधार रहने के बीच सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज कल रात लगभग दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था, जिसका शनिवार को यहां सोयाबीन तेल पर अनुकूल असर हुआ और सोयाबीन तेल के दाम मजबूत हो गये।

शुक्रवार रात शिकागो एक्सचेंज में सुधार रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल कीमत में सुधार दिखा, जबकि दूसरी ओर किसानों द्वारा नीचे हाजिर दाम पर बिक्री घटाने तथा तेल संयंत्रों द्वारा सोयाबीन के बढ़े हुए दाम पर खरीद से बचने की स्थिति के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर ही स्थिर रहे।

शनिवार के कारोबार में एक ओर जहां आवक कम रहने के बीच सरसों तेल-तिलहन और विदेश में बाजार की मजबूती के कारण सोयाबीन तेल के दाम में सुधार रहा, वहीं सोयाबीन के भाव के आसपास दाम रहने के बीच इस ऊंचे भाव पर मांग प्रभावित रहने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट आई। इसके अलावा सामान्य सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज कल रात लगभग दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था, जिसका शनिवार को यहां सोयाबीन तेल पर अनुकूल असर हुआ और सोयाबीन तेल के दाम मजबूत हो गये। दूसरी ओर हाजिर बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कमजोर दाम रहने के बीच किसानों की कमजोर बिकवाली रहने और किसानों के ऊंचे भाव पर तेल संयंत्रों की मांग प्रभावित रहने की स्थिति के बीच सोयाबीन तिलहन पूर्वस्तर पर बने रहे।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर सोयाबीन तेल के आसपास पाम-पामोलीन का भाव मंडरा रहा है और यह स्तर पाम-पामोलीन के भाव के लिहाज से महंगा माना जाता है। इस भाव पर मांग की कमी से लिवाली प्रभावित रहने के कारण पाम-पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक पहले के लगभग पांच लाख बोरी के मुकाबले घटकर आज लगभग 4.25 लाख बोरी रह गई। आवक घटने और मांग मजबूत रहने से सरसों तेल-तिलहन के दाम में भी सुधार दर्ज हुआ।

कमजोर हाजिर दाम और इस दाम पर किसानों की ओर से कम बिकवाली की स्थिति के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल कीमतें स्थिर बनी रहीं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,650-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,650-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,470-2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,470-2,605 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,375 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,425-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,175-4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

Published: June 7, 2025, 23:19 IST
Exit mobile version