मजबूत डॉलर, रूस-यूक्रेन के बीच शांति पहल से कच्चा तेल वायदा भाव में गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 82 रुपये यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,181 रुपये प्रति बैरल रह गया.

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 82 रुपये घटकर 5,181 रुपये प्रति बैरल रह गईं. इसका कारण मजबूत अमेरिकी मुद्रा और रूस-यूक्रेन शांति समझौते के लिए नए राजनयिक कदमों से निवेशकों की कारोबारी धारणा में नरमी है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 82 रुपये यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,181 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 16,396 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल के जनवरी 2026 डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.32 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड के जनवरी 2026 का दाम 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 62.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Published: November 21, 2025, 20:16 IST
Exit mobile version