
स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। आज पाम तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका।
तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 6400 से 6600,
रायड़ा 5800 से 6000,
सोयाबीन 4200 से 4250,
टोली 4350 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल 1420 से 1440
सोयाबीन रिफाइंड तेल 1180 से 1185,
सोयाबीन साल्वेंट 1115 से 1120,
पाम तेल 1210 से 1215 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)
कपास्या खली इंदौर 2300
कपास्या खली देवास 2300,
कपास्या खली उज्जैन 2300,
कपास्या खली खंडवा 2275,
कपास्या खली बुरहानपुर 2275 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।
कपास्या खली अकोला 3175 रुपये प्रति क्विंटल।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
