पिछले कुछ समय से प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों का बोलबाला रहा है. उसी कड़ी में अब एक और कंपनी इस मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में है. स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली Dorf Ketal Chemicals India ने IPO के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है. इश्यू के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटरी बॉडी SEBI के पास DRHP फाइल भी कर दिया है. इश्यू किए जाने वाले आईपीओ में फ्रेश के साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयरों को भी पेश किया जाएगा.
इश्यू के जरिये कंपनी 1500 करोड़ रुपये का नया इक्विटी जारी करेगी वहीं बचे हुए 3500 करोड़ रुपये का शेयर OFS के जरिये पेश करेगी. इसी के साथ कंपनी प्री-आईपीओ राउंड में 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इश्यू का साइज घट कर 4700 करोड़ हो जाएगा.
पैसों का क्या करेगी कंपनी?
IPO के जरिये जुटाए गए पैसों में से 1,162 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने और सहायक कंपनी डॉर्फ केटल केमिकल्स FZE के कर्ज चुकाने के लिए करेगी. बाकी के बचे हुए पैसों को कंपनी जनरल कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी इस्तेमाल करेगी.
क्या करती है कंपनी?
Dorf Ketal Chemicals India की शुरुआत 1992 में हुई थी. मौजूदा समय में कंपनी के 4 देशों में 16 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. इनमें से 8 भारत में हैं. कंपनी मुख्य रूप से दो कैटेगरीज में प्रोडक्ट बनाती है- हाइड्रोकार्बन के लिए स्पेशिएलिटी केमिकल्स और इंडस्ट्रियल स्पेशिएलिटी केमिकल्स. इन दोनों ही कैटेगरी का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में रेवेन्यू क्रमश: 81 फीसदी और 19 फीसदी रहा है.
किसे जाता है स्पेशिएलिटी केमिकल्स?
Dorf Ketal Chemicals सप्लाइंग लिस्ट में कई बड़ी कंपनियों का नाम है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), PPG इंडस्ट्रीज, क्लैरिएंट, लिबर्टी एनर्जी, इटैलियाना पेट्रोली और वेदांता जैसी कई दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं. सितंबर, 2024 तक, कंपनी के 1,322 ग्राहक थे.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मुंबई स्थित इस कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर होने वाले प्रॉफिट में 33.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद वह 602 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रेवेन्यू में भी 41.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद वह 5,479.5 करोड़ रुपये हो गए.
कौन हैं मर्चेंट बैंकर?
आईपीओ के लिए कंपनी ने 6 मर्चेंट बैंकों को रखा है जिसमें जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और मोतीलाल ओसवाल को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं.
Published: January 25, 2025, 21:49 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.