
वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी रोजगार के महत्वपूर्ण आंकड़े आने से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली से दोनों के भाव नीचे आए।
विश्लेषकों का कहना है कि रोजगार के आंकड़े फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण पर नए संकेत प्रदान करेंगे।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव में 896 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत टूटकर 1,37,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 14,957 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
कारोबारियों के सर्तक रहने के कारण एमसीएक्स पर चांदी के वायदा भाव में भी भारी बिकवाली देखी गई। मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 7,365 रुपये यानी 2.94 प्रतिशत फिसलकर 2,43,240 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 12,295 लॉट का कारोबार हुआ।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ सोने और चांदी में पिछले सत्र की तुलना में गिरावट जारी रही क्योंकि निवेशकों ने मिले-जुले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का आकलन किया जबकि भू-राजनीतिक घटनाक्रम चर्चा का विषय बने रहे। ’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,432.80 डॉलर प्रति औंस रहा। दूसरी ओर चांदी के मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंध की वायदा कीमत 2.84 प्रतिशत टूटकर 75.41 डॉलर प्रति औंस पर रही।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
