
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. निवेशकों की नई खरीद और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के चलते सोना 400 रुपये उछलकर 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को यह 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 400 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया. पिछले सत्र में इसकी कीमत 1,00,600 रुपये थी.
दिल्ली में चांदी के दाम भी गुरुवार को 1,500 रुपये बढ़कर 1,13,500 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स सहित) हो गए.
ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और कमजोर अमेरिकी श्रम बाजार ने सोने-चांदी को सहारा दिया. हालिया अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) रिपोर्ट से टैरिफ-जनित महंगाई को लेकर चिंता भी कम हुई.