
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोमवार से लागू हो रहे जीएसटी सुधार देश के आर्थिक इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने रविवार को यहां कहा कि ये सुधार व्यापारियों को राहत देने, आम उपभोक्ताओं के जीवन को सरल बनाने, कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने और वाणिज्यिक गतिविधियों में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने 22 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक विशेष ”जीएसटी जागरूकता अभियान” शुरू करने का निर्देश दिया है.
आबकारी एवं कराधान विभाग ने जनता और व्यापारियों तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लाभों और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी पहुंचाने की कार्य योजना तैयार की है. अभियान का पहला चरण 22 से 29 सितंबर तक चलेगा.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, विधायक और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि सक्रिय रूप से जन संपर्क करेंगे.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
