
एचडीएफसी बैंक ने अपने स्मार्टवेल्थ ऐप का हिन्दी वर्जन लॉन्च कर हिन्दी भाषी निवेशकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. अब, अंग्रेज़ी की जानकारी न होने पर भी आप आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. यह पहल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को स्मार्ट निवेश के लिए सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
स्मार्टवेल्थ ऐप अब बीमा योजनाओं में निवेश को भी बेहद आसान बनाता है. इस जरिये यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियाँ सरलता से खरीद सकते हैं, जिससे वे खुद और अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. आप बिना किसी मदद के इसे खुद ही इस्तेमाल कर अपनी मर्ज़ी के मालिक बन सकते हैं. एचडीएफसी बैंक का मानना है कि आत्मनिर्भरता से निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अधिक समझदारी से अपने वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं.
इस ऐप की खासियत यह है कि यह आपकी जोखिम उठाने की क्षमता को समझकर आपको सबसे उपयुक्त निवेश विकल्प प्रदान करता है. स्मार्ट तकनीक की मदद से यह आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार बेहतरीन फंड्स का सुझाव देता है, जिससे आपको हजारों विकल्पों के बीच उलझने की जरूरत नहीं पड़ती और आप आसानी से सही निवेश कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये यूजर्स टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और अन्य पॉलिसियों को ब्राउज़ कर सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं.
यह ऐप आपके निवेश पर लगातार नजर भी रखता है. अगर आपका निवेश आपके तय किए गए लक्ष्यों से भटकने लगे, तो यह समय पर आपको जरूरी बदलाव करने की सलाह देता है, ताकि आप अपने वित्तीय लक्ष्यों की ओर की सही दिशा में आगे बढ़ते रहें. भारत 100% वित्तीय समावेशन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल इंडिया और इस तरह के ऐप ने ग्रामीण और दूर-दराज़ क्षेत्रों में ऑनलाइन लेनदेन और निवेश की सुविधा पहुंचाकर वित्तीय समावेशन को गति दी है. इस पहल से युवा निवेशक आसानी से सही निवेश विकल्प चुन सकेंगे और अपनी संपत्ति निर्माण यात्रा शुरू कर पाएंगे.