
मकान, दुकान के बारे में जानकारी देने वाला प्रौद्योगिकी मंच ‘हाउसिंग डॉट कॉम’ ने देश के 15 उभरते हुए मझोले शहरों में अपने रणनीतिक विस्तार की घोषणा की है।
कंपनी के इस कदम का उद्देश्य महानगरों से परे तेजी से बढ़ते आवासीय बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना और छोटे शहरों के घर खरीदारों तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाना है।
कंपनी के बयान के अनुसार, इन शहरों में आगरा, औरंगाबाद, जबलपुर, जोधपुर, कानपुर, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मथुरा, मैसूर, रांची, त्रिची, उदयपुर, वापी और विजयवाड़ा शामिल हैं।
इस विस्तार के साथ कंपनी इन शहरों में रियल एस्टेट की खोज, प्रमाणित जानकारी और डेटा आधारित आंकड़े प्रदान करेगी।
बयान के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में बेहतर अवसंरचना, संपर्क और औद्योगिक विस्तार के कारण मझोले शहरों (टियर-2) रियल एस्टेट के महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में उभरे हैं। तुलनात्मक रूप से कम कीमतों और बदलती जीवनशैली ने इन बाजारों में घरों की मजबूत मांग पैदा की है।
इस बारे में हाउसिंग डॉट कॉम की मूल कंपनी आरईए इंडिया प्राइवेट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीण शर्मा ने कहा, ‘‘भारत के आवासीय विकास का अगला अध्याय बड़े महानगरों से इतर छोटे शहरों द्वारा लिखा जाएगा। उभरते शहरों के घर खरीदार अब संपत्तियों की ऑनलाइन खोज के दौरान सुविधा और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को प्रमाणित जानकारियां उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।’’
कंपनी ने कहा कि वह इन शहरों में स्थानीय बिल्डरों और ब्रोकर के साथ मिलकर काम करेगी ताकि एक पारदर्शी ऑनलाइन बाजार तैयार किया जा सके। आरईए इंडिया तकनीकी और डेटा मंचों पर लगातार निवेश कर रही है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन प्रॉपर्टी खोज से ऑफलाइन लेनदेन तक की प्रक्रिया को सुगम और सरल बनाना है।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
