
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटल, गिफ्ट सिटी, गुजरात (आईएफएससी शाखा) में एक शाखा खोली है. आईएफएससी शाखा ने आईएफएससीए (निधि प्रबंधन) के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण से पंजीकृत निधि प्रबंधन इकाई (रिटेल) के रूप में पंजीकरण प्राप्त किया है, ताकि विभिन्न प्रतिबंधित योजनाओं/खुदरा योजनाओं/एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों के लिए निधि प्रबंधन गतिविधियां और आईएफएससी विनियमों के अनुसार संचालित की जा सकें. यह विस्तार, म्यूचुअल फंड के वैश्विक पूंजी भंडार और भारत में निवेश के अवसरों के बीच एक पुल के रूप में कार्य करने के उद्देश्य को दर्शाता है.
इस अवसर पर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की आईएफएससी शाखा ने भारत के वित्तीय बाजार में अंतर्राष्ट्रीय पूंजी लाने के लिए अपनी पहली प्रतिबंधित योजना पर से परदा उठाया है. उद्घाटन के अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नवीन अग्रवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत अपनी विकास यात्रा में पीढ़ीगत बदलाव के मुहाने पर है, जो मजबूत जनसांख्यिकी, तेजी से बढ़ते शहरीकरण, डिजिटल-फर्स्ट अर्थव्यवस्था और दूरगामी नीतिगत सुधारों पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि यह भारतीय बाजारों में निवेश करने के इच्छुक लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक अवसर पेश करता है. गिफ्ट सिटी में एएमसी की शाखा की स्थापना के साथ हम निवेशकों के लिए इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, वैकल्पिक और हाइब्रिड पेशकशों के माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए एक वैश्विक प्रवेश द्वार बनाना चाहते हैं.
आईएफएससी शाखा का उद्देश्य वैश्विक निवेशकों के साथ जुड़ाव को सुगम बनाने के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करना है. गिफ्ट सिटी के बुनियादी ढांचे और आईएफएससीए के वैश्विक स्तर पर मानकीकृत नियामक ढांचे का लाभ उठाकर, आईएफएससी शाखा भारत के पूंजी बाजारों तक निर्बाध, पारदर्शी और टैक्स एफीशिएंट पहुंच प्रदान करने का प्रयास करती है.