
कच्ची घानी की बड़ी तेल मिलों की मांग में तेजी के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल-तिलहन के दाम सुधार के साथ बंद हुए. वहीं धन की दिक्कतों के कारण आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर बिकवाली करने से सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई. सुस्त कारोबार के बीच बाकी तेल-तिलहनों के दाम स्थिर बने रहे. मलेशिया एक्सचेंज में सुधार है. जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में मामूली गिरावट है.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्ची घानी की बड़ी तेल पेराई मिलों की मांग बढ़ने के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम में सुधार आया. हालांकि, सरकार की ओर से भी बिकवाली की पहल जारी है. सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्थिति में सरकार को ध्यान देना होगा कि वह व्यापारियों के बजाय सीधे उन तेल मिलों को सरसों की बिक्री करे जो हाथ के हाथ डिलिवरी भी दें और पेराई के बाद, तेल को बाजार में उतारें. व्यापारियों को देने में उस स्टॉक को कुछ समय के लिए रोक कर रखे जाने का खतरा हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पैसे के संकट के कारण आयातकों द्वारा लागत से लगभग चार प्रतिशत नीचे दाम पर, आयात होने वाले सोयाबीन डीगम तेल की बिक्री के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों पर दबाव बना हुआ है और इस कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखी जा रही है.
सूत्रों ने कहा कि कम से कम ‘एसईए’ जैसे तेल संगठन को इस बारे में सरकार को बताना चाहिये कि ऐसा क्या हो रहा है कि खाद्य तेलों की अपनी आधी से भी अधिक जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर इस देश में, आयातकों को लागत से कम कीमत पर, डीगम जैसा खाद्य तेल बेचना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जब सोयाबीन तेल बाजार में ठीक से नहीं चल रहा है तो लगभग समान भाव वाला पाम-पामोलीन तेल कैसे खपेंगे. इस स्थिति के बीच पाम, पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे. सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम भी पूर्वस्तर पर बने रहे.
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,700 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,230-2,530 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी- 15,050 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,585-2,685 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,585-2,720 रुपये प्रति टिन.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल.
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,650 रुपये प्रति क्विंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
सोयाबीन दाना – 4,350-4,400 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन लूज- 4,050-4,150 रुपये प्रति क्विंटल.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
