
राहुल भाटिया के नियंत्रण वाली घरेलू विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने सोमवार को महानगरों के छह हवाई अड्डों पर 562 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें से 150 उड़ानें अकेले बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रद्द की गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पिछले मंगलवार से नियामक बदलावों के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द होने के बाद लाखों यात्री प्रभावित हुए। एयरलाइन परिचालन सामान्य करने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि, रविवार को इसका समय-पालन प्रदर्शन(ऑन-टाइम परफॉर्मेंस) सुधरकर 79.9 प्रतिशत रहा, जब कंपनी ने 1,650 उड़ानों का संचालन किया और 650 उड़ानें रद्द कीं।
सूत्रों ने बताया कि ‘इंडिगो’ ने सोमवार को महानगरों के छह हवाई अड्डों से अपनी 2,300 दैनिक उड़ानों में से 560 उड़ानें पहले ही रद्द कर दीं।
एयरलाइन लगभग 90 घरेलू हवाई अड्डों और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए उड़ानों का संचालन करती है। अन्य हवाई अड्डों से रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या उपलब्ध नहीं थी।
यह संख्या नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा दिए गए अनुमानों से अधिक है, जिसने आज कहा था कि विमानन कंपनी सोमवार को 500 उड़ानें रद्द करने के अलावा 1,802 उड़ानों के संचालन की योजना बना रही है।
‘इंडिगो’ ने अपनी ओर से सोमवार को रद्द की गई सेवाओं की संख्या सार्वजनिक नहीं की थी।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रद्द की गई 560 उड़ानों में से, ‘इंडिगो’ ने बेंगलुरु से 76 आगमन और 74 प्रस्थान, तथा दिल्ली से 83 प्रस्थान और 60 आगमन उड़ानें रद्द कीं।
उन्होंने बताया कि मुंबई और हैदराबाद हवाई अड्डों पर उड़ानों को रद्द करने की संख्या क्रमशः 98 (50 आगमन और 48 प्रस्थान) और 112 (58 आगमन और 54 प्रस्थान) रही।
सूत्रों के अनुसार, जहां सोमवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर ‘इंडिगो’ की केवल दो उड़ानें रद्द हुईं, वहीं चेन्नई हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान मिलाकर रद्द उड़ानों की कुल संख्या 56 रही।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
