
इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख का वेतन वित्त वर्ष 2024-25 में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 80.62 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इससे पिछले वित्त वर्ष में पारेख को 66.25 करोड़ रुपये का वेतन मिला था.
इन्फोसिस की वार्षिक रिपोर्ट से पता चला कि पारेख ने 2024-25 में मूल वेतन के रूप में 7.45 करोड़ रुपये, सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में 49 लाख रुपये, बोनस और प्रोत्साहन के रूप में 23.18 करोड़ रुपये और शेयर विकल्पों के इस्तेमाल से 49.5 करोड़ रुपये अर्जित किए. पारेख ने जनवरी, 2018 में इन्फोसिस की कमान संभाली थी.
पारेख के उद्योग समकक्षों की बात करें तो विप्रो के सीईओ श्रीनिवास पल्लिया और टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने वित्त वर्ष 2024-25 में क्रमशः 53.64 करोड़ रुपये और 26.52 करोड़ रुपये का वेतन पाया.
रिपोर्ट के अनुसार, इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन एम नीलेकणि ने स्वेच्छा से कंपनी को दी गई अपनी सेवाओं के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेने का विकल्प चुना.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
