इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 81% बढ़कर 42,702 करोड़ रुपये

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंडों में जुलाई में 42,702 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो पिछले महीने के 23,587 करोड़ रुपये के निवेश से काफी अधिक है।

म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड में पूंजी प्रवाह जुलाई में 81 प्रतिशत बढ़कर 42,702 करोड़ रुपये हो गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने सोमवार को यह कहा।

इसके साथ ही इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों ने लगातार 53वें महीने शुद्ध रूप से पूंजी लगायी। इस वृद्धि में क्षेत्र आधारित कोष और फ्लेक्सी कैप फंड का विशेष योगदान रहा।

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंडों में जुलाई में 42,702 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो पिछले महीने के 23,587 करोड़ रुपये के निवेश से काफी अधिक है।

इक्विटी फंड श्रेणियों में क्षेत्र आधारित कोषों ने जुलाई में सबसे अधिक 9,426 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया। इसके बाद फ्लेक्सी कैप फंड (7,654 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। इसके अलावा स्मॉल कैप फंड (6,484 करोड़ रुपये) और मिड कैप फंड (5,182 करोड़ रुपये), लार्ज एवं मिड कैप फंड (5,035 करोड़ रुपये) में भी अच्छा निवेश हुआ। समीक्षाधीन अवधि में लार्ज कैप फंड में 2,125 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ।

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में जुलाई में 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो जून के 49,000 करोड़ रुपये और मई के 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इसके साथ ही उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति जुलाई के अंत में रिकॉर्ड 75.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो जून के अंत में 74.4 लाख करोड़ रुपये थी।

Published: August 11, 2025, 17:08 IST
Exit mobile version