
आईटीसी होटल्स ने सोमवार को बिहार के पटना में 140 कमरों वाले एक लक्जरी होटल के प्रबंधन के लिए कुमार इंफ्रा होटल प्राइवेट लिमिटेड (केआईएचपीएल) के साथ पक्के समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की।
बिहार पर्यटन विकास पहल के तहत यह नई होटल परियोजना एक प्रतिस्पर्धी सरकारी बोली प्रक्रिया का हिस्सा थी। इसे केआईएचपीएल ने हासिल किया था और होटल संचालक के रूप में आईटीसी होटल्स को चुना गया।
यह परियोजना 1.5 एकड़ के क्षेत्र में फैली है, जिससे कंपनी को राज्य में अपने लक्जरी होटल पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
आईटीसी होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा के अनुसार इस आईटीसी लक्जरी होटल के जरिये बिहार में कंपनी को अपनी प्रतिष्ठित पाककला और सेवा उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
