
रियल्टी कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 14,000 करोड़ रुपये की 15 आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है।
मुंबई स्थित लोढ़ा डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। यह लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है।
कंपनी ने निवेशक प्रस्तुति में बताया कि लोढ़ा डेवलपर्स 2025-26 की दूसरी छमाही में 15 परियोजनाएं पेश करने की योजना बना रही है, जिसके तहत एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये परियोजनाएं मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में स्थित हैं।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लोढ़ा डेवलपर्स ने 8,300 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पेश की थीं, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 4,900 करोड़ रुपये रहा।
प्रस्तुति में कहा गया, ‘‘दूसरी छमाही में शहरों में बड़ी पेशकश की योजना है। हम वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 21,000 करोड़ रुपये के पूर्व-बिक्री के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
