
महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2024-25 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. शुक्रवार को विधानसभा में पेश, सरकार की बजट-पूर्व आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में यह कहा गया.
रिपोर्ट को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पेश किया, जिनके पास वित्त विभाग भी है. समीक्षा में कहा गया है कि 2024-25 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
वित्त वर्ष 2024-25 में कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों, उद्योग और सेवा क्षेत्रों में क्रमशः 8.7 प्रतिशत, 4.9 प्रतिशत और 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने की उम्मीद है.
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि 2023-24 के लिए बाजार मूल्य पर जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) 40,55,847 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2022-23 में 36,41,543 करोड़ रुपये रही थी. इसमें कहा गया है कि 2023-24 के लिए वास्तविक जीएसडीपी 24,35,259 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 2022-23 के लिए यह 22,55,708 करोड़ रुपये रही थी.
समीक्षा में कहा गया है कि संशोधित अनुमानों के अनुसार, 2023-24 के दौरान अखिल भारतीय बाजार मूल्य पर जीडीपी में महाराष्ट्र की बाजार मूल्य पर जीएसडीपी का हिस्सा सबसे अधिक 13.5 प्रतिशत होगा.
समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य में प्रति व्यक्ति आय 3,09,340 रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 2023-24 के लिए 2,78,681 रुपये रही थी.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
