
ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने अपने एआई-सक्षम यात्रा योजना चैटबॉट सहायक ‘मायरा’ को बेहतर बनाने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की बुधवार को घोषणा की।
अमेरिकी बाजार नैस्डेक में सूचीबद्ध मेकमाईट्रिप ने बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य सभी यात्रियों के लिए यात्रा की योजना बनाना एवं बुकिंग करना अधिक सहज व सुलभ बनाना है।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मागो ने कहा, ‘‘ यात्रा की योजना बनाना और बुकिंग करना जटिल होता जा रहा है क्योंकि यात्री अधिक विकल्प, तीव्र सेवा एवं अपनी विशिष्ट प्राथमिकताओं के अनुरूप अनुभव की अपेक्षा करते हैं।’’
बयान में कहा गया कि गूगल क्लाउड की उन्नत कृत्रिम मेधा (एआई) क्षमताओं का उपयोग करके मेकमाईट्रिप का मंच यात्रियों की प्राथमिकताओं एवं आवश्यकताओं के आधार पर वैयक्तिकृत यात्रा कार्यक्रम बनाएगा।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
