मारुति ने खराब फ्यूल इंडिकेटर को ठीक करने के लिए ग्रैंड विटारा की 39,506 इकाई वापस ली

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी नौ दिसंबर, 2024 से 29 अप्रैल, 2025 के बीच बने मॉडल की प्रभावित खेप को वापस मंगा रही है.

सुजुकी

मारुति सुजुकी इंडिया खराब फ्यूल इंडिकेटर को बदलने के लिए ग्रैंड विटारा की 39,506 इकाइयों को वापस मंगा रही है.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी नौ दिसंबर, 2024 से 29 अप्रैल, 2025 के बीच बने मॉडल की प्रभावित खेप को वापस मंगा रही है.

कंपनी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इनमें से कुछ वाहनों की स्पीडोमीटर असेंबली में फ्यूल लेवल इंडिकेटर और चेतावनी लाइट ईंधन की स्थिति को ठीक से नहीं दर्शा रहे हैं.

प्रभावित वाहन मालिकों को मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर जांच और कलपुर्जा बदलने की सुविधा निशुल्क देंगे.

Published: November 15, 2025, 22:36 IST
Exit mobile version