मारुति सुजुकी का बढ़ा प्रोडक्‍शन, 2025 में 22.55 लाख यूनिट उत्पादन किया दर्ज

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कंपनी का वार्षिक उत्पादन 20 लाख इकाइयों के स्तर को पार कर गया है। कंपनी ने वर्ष 2024 में 20.63 लाख इकाइयों का उत्पादन किया था।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कैलेंडर वर्ष 2025 में 22.55 लाख इकाइयों का रिकॉर्ड वार्षिक उत्पादन दर्ज किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.3 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कंपनी का वार्षिक उत्पादन 20 लाख इकाइयों के स्तर को पार कर गया है। कंपनी ने वर्ष 2024 में 20.63 लाख इकाइयों का उत्पादन किया था।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी टेकुची ने रिकॉर्ड उत्पादन का श्रेय कंपनी के कर्मचारियों के प्रयासों और आपूर्तिकर्ता साझेदारों के साथ मजबूत तालमेल को दिया।

कंपनी के अनुसार 2025 में उत्पादन के लिहाज से उसके शीर्ष पांच मॉडल फ्रॉन्क्स, बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और अर्टिगा रहे।

Published: January 2, 2026, 14:31 IST
Exit mobile version