आयात शुल्क मूल्य में घटा-बढ़ी के बाद अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार

उन्होंने कहा कि मौजूदा सुधार शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले है लेकिन दरअसल, सोयाबीन, सूरजमुखी, कपास और मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हाजिर दाम पर ही बिक रहे हैं. इसे सही मायने में सुधार बताना उचित नहीं होगा.

ऑयलसीड

शुक्रवार रात आयात शुल्क मूल्य में घटा-बढ़ी किये जाने के बाद स्थानीय बाजार में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में सुधार के साथ बंद हुए जबकि सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) के मांग प्रभावित होने से सोयाबीन तिलहन तथा सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे.

कल रात शिकागे एक्सचेंज 2.2 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था. कल रात (शुक्रवार) को सीपीओ के आयात शुल्क मूल्य को घटाया गया जबकि सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य में मामूली वृद्धि की गई है. इस परिघटना के बीच अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम में सुधार आया.

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज मजबूत रहने का सकारात्मक असर अन्य तेल-तिलहनों पर भी दिखा और सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए. हल्के तेलों में सूरजमुखी, मूंगफली में सबसे सस्ता होने के कारण बिनौला तेल की भी मांग है जिससे बिनौला तेल में भी सुधार आया.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सुधार शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले है लेकिन दरअसल, सोयाबीन, सूरजमुखी, कपास और मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हाजिर दाम पर ही बिक रहे हैं. इसे सही मायने में सुधार बताना उचित नहीं होगा.

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,110-7,160 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,250 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,470-2,770 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 14,725 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,470-2,570 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,470-2,605 रुपये प्रति टिन.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल.

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,275 रुपये प्रति क्विंटल.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.

सोयाबीन दाना – 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन लूज- 4,250-4,300 रुपये प्रति क्विंटल.

Published: November 29, 2025, 23:31 IST
Exit mobile version