एनबीसीसी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये पर
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,465.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,196.20 करोड़ रुपये थी.
सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि बेहतर आय के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 135.03 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 107.19 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,465.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,196.20 करोड़ रुपये थी. एनबीसीसी लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट व्यवसायों में सक्रिय है. कंपनी ने 2024-25 के दौरान 557.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 12,272.99 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की थी.
Published: August 9, 2025, 21:34 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.