
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने सोमवार को कहा कि उसे म्यूचुअल फंड लेनदेन मंच शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. यह मंच भविष्य में प्रस्तावित इक्विटी कारोबार खंड की दिशा में एक शुरुआती कदम है.
एक्सचेंज ने बयान में कहा कि इस मंच के जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड की इकाइयों को खरीद और बेच सकेंगे. समाशोधन और निपटान की जिम्मेदारी नेशनल कमोडिटी क्लियरिंग लिमिटेड (एनसीसीएल) निभाएगी, जो एनसीडीईएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण रास्ते ने कहा, ”म्यूचुअल फंड नए निवेशकों के लिए सबसे सरल और सुरक्षित शुरुआती विकल्पों में से एक हैं और हमारा मानना है कि भारत की इक्विटी यात्रा की असली शुरुआत यहीं से होती है.”
कमोडिटी एक्सचेंज का लक्ष्य कम राशि वाली व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) के जरिए ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्तीय समावेश का विस्तार करना है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
