नोएल टाटा के बेटे नेविल को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का न्यासी नियुक्त किया गया

सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार से जुड़े इस समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 27.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक है.

टाटा

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा के बेटे नेविल को मंगलवार को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का न्यासी नियुक्त किया गया.

सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार से जुड़े इस समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 27.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक है.

यह कदम दो गुटों… एक गुट नोएल के नेतृत्व वाला और दूसरा दिवंगत रतन टाटा के विश्वासपात्र मेहली मिस्त्री के नेतृत्व वाला… के बीच चल रही खींचतान के समाप्त होने के कुछ दिन बाद उठाया गया है. इनका उन न्यासों के मामलों को लेकर आपस में विवाद था, जिनकी कुल मिलाकर टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

मिस्त्री को प्रमुख न्यासों से बाहर कर दिया गया और उन्होंने बिना कोई कानूनी चुनौती दिए मामले को यूं ही छोड़ दिया जैसा कि व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी.

एक बयान के अनुसार, नेविल को नियुक्त करने का न्यासी बोर्ड का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. 32 वर्षीय नेविल 2016 में अपने पिता के कारोबार ट्रेंट में शामिल हुए थे और सफल कपड़ों की खुदरा श्रृंखला जूडियो का नेतृत्व कर रहे हैं.

नेविल की नियुक्ति बुधवार से तीन साल की अवधि के लिए हुई है. इस नियुक्ति को व्यापक रूप से नोएल द्वारा अपने परिवार के नाम वाले ट्रस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है,

सर दोराबजी ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड ने टाटा समूह के अनुभवी भास्कर भट्ट को भी न्यासी नियुक्त किया. उन्होंने घड़ी विनिर्माता टाइटन का नेतृत्व करने और ब्रांड संरक्षक होने सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

बयान में कहा गया है कि वेणु श्रीनिवासन को भी तीन साल की अवधि के लिए न्यासी नियुक्त किया गया है, जो कानूनी और नियामकीय आवश्यकताओं के अनुरूप है.

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में नियमों में बदलाव किया था जिसके बाद किसी भी न्यासी को आजीवन नियुक्त नहीं किया जा सकता. इसके कारण श्रीनिवासन का कार्यकाल घटाकर तीन साल कर दिया गया है. श्रीनिवासन को नोएल के करीबी बताया जाता है.

बयान में कहा गया है कि श्रीनिवासन को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का वाइस चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है.

Published: November 11, 2025, 23:05 IST
Exit mobile version