एनएसडीएल के 4,011 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन 41 गुना अभिदान

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 103.97 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 34.98 गुना अभिदान और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 7.73 गुना अभिदान मिला.

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 41 गुना अभिदान मिला. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 4,011 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 3,51,27,002 शेयरों के मुकाबले 1,44,03,92,004 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 41.01 गुना अभिदान है.

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 103.97 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 34.98 गुना अभिदान और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 7.73 गुना अभिदान मिला. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए. आईपीओ का मूल्य दायरा 760-800 रुपये प्रति शेयर है.

डिपॉजिटरी के सार्वजनिक निर्गम में केवल 5.01 करोड़ शेयरों का बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. इसके तहत शेयर बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक (एसयूयूटीआई) शामिल हैं.

चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए एनएसडीएल को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी. आगामी सूचीबद्धता, एनएसडीएल को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के बाद देश का दूसरा सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाला डिपॉजिटरी बना देगी, जिसे वर्ष 2017 में एनएसई में सूचीबद्ध किया गया था.

एनएसडीएल एक सेबी-पंजीकृत बाजार अवसंरचना संस्थान है जो भारत में वित्तीय और प्रतिभूति बाजारों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. एनएसडीएल के शेयर छह अगस्त को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.

Published: August 1, 2025, 22:31 IST
Exit mobile version