
ओडिशा मंत्रिमंडल ने बुधवार को क्योंझर जिले में एकीकृत आनंदपुर बैराज निर्माण परियोजना के लिए 108 करोड़ रुपये मंजूर किए.मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किये गये पांच विभागों के छह बड़े प्रस्तावों में एक है. मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने मीडिया बताया कि जल संसाधन विभाग के तहत इस परियोजना का उद्देश्य क्योंझर और बालासोर जिलों में 60,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करना है.
इस परियोजना की समय सीमा डेढ़ साल तय की गयी है. एक अन्य प्रमुख निर्णय में, मंत्रिमंडल ने ओडिशा बाल एवं महिला कल्याण सेवा नियम, 1989 में संशोधन को मंजूरी दी, जिससे आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बढ़ा दी गई.
संशोधित नियमों के अनुसार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास अब किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जबकि पहले यह योग्यता 10वीं कक्षा की थी. यह बदलाव केवल नई नियुक्तियों पर ही लागू होगा.राज्य सरकार ने ओडिशा अधीनस्थ कल्याण सेवा और ओडिशा कल्याण सेवा कैडरों के पुनर्गठन की भी घोषणा की. इसमें प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए विभिन्न रैंकों में 24 नये पदों का सृजन शामिल है.